अपराध

निचलौल पुलिस ने चोरी की 6 मोटरसाइकिल के साथ किया दो चोरों को गिरफ्तार,दो हुए चमका देकर फरार

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- रविवार को निचलौल पुलिस और स्वाट टीम ने भारत नेपाल सीमा से सटे झुलनीपुर बॉर्डर से चोरी की 6 मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि दो चमका देकर मौका से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक बीती 23 जुलाई को निचलौल कस्बे के सब्जी मंडी से एक बाइक चोरी हो गई थी जब पुलिस द्वारा इसकी जांच शुरू की गई तो सीसीटीवी से एक संदिग्ध का पता चला जिसके बाद पुलिस स्वाट और सर्विलांस टीम के द्वारा ये जानकारी हुई कि झुलनीपुर एसएसबी कैंप से सटे गन्ने के खेत में कुछ संदिग्ध मौजूद है और चोरी की बाइक छुपाए हुए हैं जिसको नेपाल भेजने के फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दो लोगो को गिरफ्तार किए जबकि दो मौका देख  फरार हो गए।पकड़े गये चोरों के  कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद हुई। दो आरोपियों ने पुलिस के पूछताछ में अपना नाम जितेंद्र चौहान निवासी देवराजपुर थाना हाटा तथा दुर्गेश यादव निवासी सुगही थाना रविंद्र नगर धुस जिला कुशीनगर बताया है। दोनों आरोपियों के पूछताछ के आधार पर ही गिरोह में शामिल आरोपी जितेंद्र सहानी निवासी चैनपुर थाना कोठीभार तथा बलिराम गुप्ता निवासी साहबगंज रामपुर बगहा थाना कप्तानगंज के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। सीओ अनुज सिंह ने बताया कि यह शातिर चोर महाराजगंज तथा आसपास जिलों से गाड़ी चोरी कर नेपाल भेजा करते थे पुलिस के द्वारा पकड़े के चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है
जल्द ही दोनो फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : नेपाल से भारत में घुसपैठ की फिराक में दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार